Skip to main content

प्रतिलिपी आवेदन पत्र के संबंध में

 (अ) प्रतिलिपि आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय ध्यान देने वाले मुख्य बाते :-


(1) प्रतिलिपि हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र मुख्य प्रतिलिपिकार, कार्यालय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बिलासपुर को संबोधित होना चाहिए।


(2) प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु प्रतिलिपि अनुभाग में प्रतिलिपि आवेदन पत्र प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदक, प्रतिलिपि अनुभाग से प्रतिलिपि 02:30 बजे से 5:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।


(3) प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना है, जिसमें न्यायालय का नाम, प्रकरण क्रमांक, पक्षकार का नाम, पेशी तारिख या प्रकरण निराकृत होने की स्थिति में निर्णय / आदेश दिनांक, धारा एवं स्वयं का मोबाईल नम्बर पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरा होना चाहिए।


(4) आवेदक जिस प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहता है, उसका पूर्ण विवरण प्रस्तुत करेगा तथा प्रतिपृष्ठ 2/- रूपये की दर से प्रतिलिपि न्यायालय शुल्क अदा करेगा।


(5) प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत साधारण एवं शीघ्र परिदान आवेदन पत्र में नियमानुसार न्यायालय शुल्क चस्पा होना चाहिए।


(6) प्रतिलिपि हेतु आवेदन पत्र प्रतिलिपि अनुभाग के काउन्टर में रखे गये सूजा स्टैण्ड में एकत्र किया जावेगा, जिसे प्रस्तुति अनुसार क्रमानुसार दर्ज किया जावेगा।


(ब) प्रतिलिपि प्रदान किये जाने के संबंध में :-


(1) न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आवेदक के पक्षकार के रूप में न्यायालय में उपस्थित होने के पश्चात ही प्रतिलिपि प्रदान किया जावेगा।


(2) न्यायालय द्वारा निराकृत प्रकरणों को आवेदक या उनके अधिकृत व्यक्ति / न्यायमित्र को ही प्रदान किया जावेगा।


(3) परामर्शदाता/न्यायमित्र का प्रतिवेदन, प्रतिलिपि नहीं दिया जावेगा।


(4) प्रतिलिपि अनुभाग द्वारा न्यायालय/अभिलेखागार से प्रकरण आहूत कर वांछित प्रतिलिपि मुख्य प्रतिलिपिकार द्वारा तैयार कर प्रदान की जावेगी।


(5) आवेदक को प्रतिलिपि तैयार होने की सूचना उनके प्रतिलिपि आवेदन पत्र में उल्लेखित मोबाईल नम्बर के माध्यम से सूचना दी जावेगी, सूचना प्राप्ति के 07 दिवस के भीतर प्रतिलिपि प्राप्त करना होगा। अन्यथा उक्त आवेदन पत्र नस्तीबद्ध कर दिया जावेगा।


(6) प्रतिलिपि प्राप्त किये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी मुख्य प्रतिलिपिकार / कार्यालय से प्राप्त किया जावेगा।


(7) शीघ्र परिदान (एक्सप्रेस डिलेवरी) के आवेदन दिया जाता है तो इसके प्रार्थना की गई प्रतिलिपियों को यथासाध्य शीघ्रता से प्रतिलिपियों के साधारण पत्र पर प्राथमिकता देते हुए तैयार किया जाएगा व सामान्य तौर पर शीघ्र परिदान किए जाने वाले आदेश के उपरांत दो दिवस के भीतर परिदान के लिए तैयार किया जाना होगा।


(8) प्रतिलिपि अनुभाग दिनांक 09.11.2022 से प्राप्त होने वाले समस्त प्रतिलिपि आवेदन पत्र पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही करेंगे।


सही/-

(रमाशंकर प्रसाद)

प्रधान न्यायाधीश

कुटुम्ब न्यायालय, बिलासपुर (छ०ग०)


Comments

Followers

बासी खबर की ताजगी

विभागीय जाँच प्रक्रिया ०१

  विभागीय जाँच प्रक्रिया (Procedure of Department Inquiry) 1. विभागीय जाँच का प्रारम्भ- विभागीय जाँच हेतु जब कोई प्रकरण अनुशासनिक अधिकारी द्वारा तैयार किया जाता है। तब आरम्भिक स्थिति में तीन महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित होता है. जो इस प्रकार है-  (1) आरोप पत्र तैयार किया जाना- विभागीय जाँच के प्रारंभ करने की जो प्रथम महत्वपूर्ण कार्यवाही है, वह अनुशासनिक अधिकारी द्वारा, जिस कदाचरण हेतु विभागीय जाँच का निर्णय लिया गया है. आरोप-पदों का तैयार किया जाना है। आरोप पत्र तैयार करना 'सी.जी.सी.एस.सी. सी.ए. नियम के अधीन एक आज्ञापक (Mandatory) कार्यवाही है। इस प्रकार सी.जी.सी.एस.सी.सी.ए. नियम के नियम 14 (3) में अपचारी अधिकारी को एक आरोप पत्र जारी करने का प्रावधान किया गया है, जिसमें मुख्यतया निम्न ब्यौरे होंगे-  (ⅰ) लगाए गए आरोप या आरोपों का विवरण( Discription of Charges ), (in) आरोपों पर अभिकथन ( Statement of Allegations ),  (ii) अभिलेखीय साक्ष्यों की सूची ( List of documentary evidence ),  (iv) साक्षियों की सूची ( List of witnesses )। (2) अपचारी अधिकारी को आरोप पत्र जारी किया ज...

छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना

छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर मुआवजा घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में राजस्व अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से सरकारी खजाने को लगभग ₹43 करोड़ का नुकसान हुआ है।( स्त्रोत :  The Rural Press ) घोटाले का तरीका भूमि रिकॉर्ड में हेरफेर : अभनपुर तहसील के नायकबांधा, उरला, भेलवाडीह और टोकनी गांवों में भूमि अधिग्रहण के दौरान, अधिकारियों ने खसरा नंबरों में हेरफेर कर एक ही भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर दिया। इससे 17 असली भू-स्वामियों की भूमि को 97 हिस्सों में बांटकर 80 नए नाम रिकॉर्ड में जोड़ दिए गए ।(स्त्रोत :  हरिभूमि ) मुआवजा राशि में बढ़ोतरी : इस हेरफेर के परिणामस्वरूप, मुआवजा राशि ₹29.5 करोड़ से बढ़कर ₹78 करोड़ हो गई, जिससे ₹43 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान हुआ ।( स्त्रोत :  The Rural Press ) जांच और कार्रवाई शिकायत और जांच : 8 अगस्त 2022 को कृष्ण कुमार साहू और हेमंत देवांगन ने इस घोटाले की शिकायत की। इसके बाद, रायपुर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, जिसमें घोटाले की प...

लालफीताशाही बनाम सुशासन

भारत में लालफीताशाही (Red Tapeism) एक ऐसी प्रशासनिक प्रणाली को दर्शाती है जिसमें सरकारी कार्य अत्यधिक नियमों, प्रक्रियाओं और दस्तावेज़ीकरण की वजह से धीमी गति से होते हैं। यह शब्द आमतौर पर नकारात्मक अर्थ में प्रयोग होता है और इसके कारण नागरिकों, उद्यमियों और कभी-कभी स्वयं अधिकारियों को भी भारी परेशानी होती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाल में कई राष्ट्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार के प्रकरणों में अन्वेषण कर रही है, तथाकथित प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों पर लगातार हो रही कार्यवाहियां यह दर्शाता है कि प्रशासनिक नक्सलवाद कई दशकों से छत्तीसगढ़ के सम्पदा का दोहन विधिविरुद्ध तरीके से प्रशासनिक अधिकारी कर रहें है. लालफीताशाही के प्रमुख लक्षण: ब्यूरोक्रेटिक प्रक्रिया की अधिकता: किसी भी कार्य को करने के लिए अनेक स्तरों पर अनुमति लेनी पड़ती है। निर्णय लेने में विलंब: अधिकारी निर्णय लेने से बचते हैं या अत्यधिक दस्तावेज़ मांगते हैं। दस्तावेज़ों की अधिकता: फॉर्म भरने, प्रमाणपत्र देने, अनुमोदन लेने आदि के लिए कई दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। अधिकारियों का असहयोग: कई बार सरकारी कर्मचारी नागरिकों को...