चिकित्सा व्यवसायियों से देश के हर एक नागरिकों को यह जानकारी लेनी चाहिए :- 1. क्या आपको नर्सिंग होम एक्ट लागू होने की जानकारी है ? हाँ नहीं 2. क्या आपका क्लिनिक / अस्पताल जिसमे आप चिकित्सा व्यवसाय कर रहे है , वह नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रवाधानुसार विधिवत पंजीकृत है ? हाँ नहीं 3. क्या आपको इस बात की जानकरी है कि, नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रवाधानुसार क्लिनिकल स्थापना का विधिवत पंजीयन कराये बिना चिकित्सा व्यवसाय करना वर्तमान समय में और लागु कानून व्यवस्था में अपराध है ? हाँ नहीं 4. क्या आप मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने के उपरांत उनके चिकित्सा सारांश एवं प्रिस्क्रिप्शन अभिलेखों को विधिवत पंजीकृत एवं संधारित करते हैं और आप मरीजो को उसकी प्रतिलिपि प्रदान करते है ? हाँ नहीं 5. क्या आप बायो मेडिकल व