यह कानून से संबंधित मुद्दों पर बातचीत का मंच है l
कानूनी व्यवस्था से व्यथित
पक्षकार
- वादी / पीड़ित पक्ष
- प्रतिवादी /उत्तरवादी
- सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद,प्रशासकीय शक्ति, वित्तिय शक्ति एवं कर्तव्य जानने का नागरिक अधिकारl
- सेवारत अधिकारी व कर्मचारियों के पास उपलब्ध समस्त शासकीय दस्तावेजों की जानकारी लेने हेतु सचिव व निदेशालय स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जाने वाली प्रक्रिया जानने का नागरिक अधिकार|
- सेवारत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए धारित तथा प्रयोग किए जाने वाले नियम, विनिमय,अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख की जानकारी प्राप्त करने का नागरिक अधिकार
कानूनी व्यवस्था से व्यथित पक्षकारों के लिए समाधान स्वरुप हमारी सेवा
हिन्दू विवाह अधिनियम- 1955, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम- 1956, हिन्दू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम- 1956, हिन्दू संपत्ति व्ययन अधिनियम- 1916, तथा महिलाओं से जुड़े अपराधिक कृत्य एवं अपकृत्यों का विधिमान्य न्यायिक प्रक्रिया की जागरूकता एवं जानकारी l
Comments
Post a Comment