Skip to main content

विविध न्यायिक प्रकरणों के लिए प्रक्रिया

कार्यालय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर,(छ०ग०) द्वारा सिविल एवं न्यायिक प्रकरणों के लिए जारी विधिमान्य प्रक्रिया

1. दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 125 से लेकर 128 तक के समस्त प्रकरणों में आवेदिका को अपना तथा अनावेदक का मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर, बैंक खाता विवरण, पंजीकृत पता पिन कोड सहित लिखना अनिवार्य होगा।


2. आवेदक अपना /अनावेदक का ऐसा सभी विवरण और दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे, जो भरण-पोषण के आवेदन के निराकरण के लिए अनिवार्य एवं आवश्यक हो। यदि दस्तावेज मूल नहीं है, तो दो रूपये का कोर्ट फीस प्रति पृष्ट की दर से देंगे।


3. आवेदक अपने आवेदन के समर्थन में जो भी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे उसे स्वप्रमाणित करके देना होगा।


4. आवेदिका के लिए यह अनिवार्य है कि वह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय रजनेश विरूद्ध नेहा वगैरह आपराधिक अपील कमांक 07.30.2020 निर्णय दिनांक 04.11.2020 में दिए गए निर्देश के अनुसार अपनी संपत्ति और दायित्व की घोषणा करते हुए शपथ पत्र विहित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे जिसके साथ सुसंगत दस्तावेज भी पेश करना अनिवार्य होगा। 


5. आवेदिका के द्वारा भरण पोषण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उसे स्वयं न्यायालय में उपस्थित होना होगा और अपनी पहचान के लिए आधारकार्ड या अन्य सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा और उसका प्रारंभिक परीक्षण सुलहकर्ता या न्यायमित्र के द्वारा किया जा सकेगा।


6. आवेदिका के द्वारा प्रस्तुत आवेदन की प्रारंभिक जाँच, सुलह समझाइश के पश्चात् प्रकरण पंजीयन हेतु विचार किया जाएगा तथा अनावेदक को उसके मोबाइल नंबर, व्हाट्सअप नंबर, ई-मेल से सूचना भेजकर न्यायालय में आहूत किया जा सकेगा।


7. यदि अनावेदक कंडिका कमांक 6 के अनुसार की गई सूचना के उपरांत उपस्थित नहीं होता है तो दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 62 के अनुसार व्यक्तिगत तामीली कराई जाएगी और यदि अनावदेकन्यायालय के स्थानीय सीमाओं के बाहर निवास करता है तो धारा 67 एवं 69 के अंतर्गत तामीली कराई जा सकेगी।


8. अनावेदक के न्यायालय में उपस्थित होने के पश्चात् उसे न्यायमित्र / सुलहकर्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा।


9. सुलह समझाइश की कार्यवाही असफल होने पर अनावेदक को आवेदक के आवेदन, पूर्ण दस्तावेजों की प्रतिलिपि प्रदान की जाएगी और प्रकरण प्रक्रिया अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु रखी जाएगी।


10. जवाब प्रस्तुत होने के पश्चात् आवेदक के दस्तावेजों में तिथि अनुसार कम से प्रदर्श पी- एवं अनावेदक के दस्तावेजों में प्रदर्श डी- चिन्हित की जाएगी, और दस्तावेजों में प्रदर्श चिन्हित करने के पश्चात् उभयपक्ष अपना साक्ष्य न्यायालय में बोलकर शपथपूर्वक दे सकते हैं। कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम 1984 की धारा 16 के अंतर्गत औपचारिक प्रकृति के साक्ष्य को शपथपत्र पर प्रस्तुत कर सकते हैं,


जिसमें प्रदर्श के रूप में चिन्हित दस्तावेजों को घटनाक्रम या तथ्यों के साथ कम से रखते हुए साक्ष्य लिपिबद्ध करायी जाएगी, जिसमें प्रश्न


उत्तर के रूप में साक्ष्य लिया जा सकता है।


11. उभयपक्ष को प्रकरण में न्यायभित्र उपलब्ध कराया जा सकेगा और न्यायमित्र उभयपक्ष के मध्य वास्तविक विवाद को समझकर उसका सुलह समझाइश से निराकरण किये जाने के लिए न्यायालय की सहायता करेंगे।


12. आवेदक या अनावेदक अनुपस्थित रहते हैं तो वे न्यायमित्र को सूचित करेंगे और न्यायमित्र उनकी ओर से न्यायालय में सूचनाकर्ता का कार्य कर सकते हैं।


13. आवेदिका एवं अनावेदक यदि अपना मोबाइल नंबर, व्हाट्‌सअप नंबर, या ई-मेल या खाता नंबर बदलते हैं तो इसकी सूचना न्यायालय को देंगे।


14. भरण-पोषण के लिए आदेश होने के उपरांत न्यायालय के द्वारा तत्काल वसूली कार्यवाही प्रारंभ की जा सकेगी तथा पुनरीक्षण प्रस्तुति हेतु निर्धारित मर्यादा अवधि 30 दिन के पश्चात की तिश्चि नियत की जा सकेगी, जिसमें अनावेदक को पृचक से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी यदि अनावेदक भरण-पोषण राशि के भुगतान में जानबूझकर उपेक्षा या चूक करता है तो उसे प्रत्येक माह के चूक के लिए 30 दिन तक का कारागार एक वारंट से भेजा जा सकेगा।


15. अंतरिम भरण-पोषण के आदेश का पालन संबंधित प्रकरण में ही कराया जाएगा इसके लिए पृथक से वसूली हेतु प्रकरण प्रारंभ नहीं किया जाएगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा न्यायदृष्टांत रजनेश विरूद्ध नेहा वगैरह में दिये निर्देश की कडिका क्रमांक 95 के अनुसार भरण-पोषण की राशि के भुगतान में जानबूझकर की गई चूक या लगातार विना कारण के की गई चूक के कारण अनावेदक का बचाव समाप्त किया जा सकेगा।


16. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 431, 421 के अंतर्गत दिये गये प्रक्रिया अनुसार भरण-पोषण की राशि की वसूली की जा सकेगी यदि अनावेदक की भू-राजस्व देने वाली भूमि है तो (छ.ग. भू राजस्व संहिता 1959 के सुसंगत प्रावधानों के अतर्गत रहते हुए) उसकी कुर्की और विक्रय के लिए संबंधित जिले के कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को भू-राजस्व की वसूली की तरह वसूली करने हेतु लिखा जा सकता है या धारा 147 भू-राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत वसूली कार्यवाही करायी जा सकेगी।


सही/-

(रमाशंकर प्रसाद)

प्रधान न्यायाधीश

कुटुम्ब न्यायालय, बिलासपुर (छ०ग०)


Comments

Followers

बासी खबर की ताजगी

मंत्रिपरिषद की बैठक , दिनांक 09 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दिनांक 09 जुलाई 2024 को मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निम्नानुसार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए - मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत्त वन अधिकार पत्रधारकों की मृत्यु होने पर वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का हस्तांतरण राजस्व या वन अभिलेखों में दर्ज करने संबंधित कार्यवाही के लिए प्रक्रिया प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे भविष्य में नक्शा का जिओ रिफ्रेंसिंग होने से भूखण्ड का आधार नंबर भी लिया जाएगा। इसका उपयोग नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि में किया जाएगा। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं तक बच्चों को स्थानीय भाषा-बोली में शिक्षा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ह

विभागीय जाँच प्रक्रिया ०१

  विभागीय जाँच प्रक्रिया (Procedure of Department Inquiry) 1. विभागीय जाँच का प्रारम्भ- विभागीय जाँच हेतु जब कोई प्रकरण अनुशासनिक अधिकारी द्वारा तैयार किया जाता है। तब आरम्भिक स्थिति में तीन महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित होता है. जो इस प्रकार है-  (1) आरोप पत्र तैयार किया जाना- विभागीय जाँच के प्रारंभ करने की जो प्रथम महत्वपूर्ण कार्यवाही है, वह अनुशासनिक अधिकारी द्वारा, जिस कदाचरण हेतु विभागीय जाँच का निर्णय लिया गया है. आरोप-पदों का तैयार किया जाना है। आरोप पत्र तैयार करना 'सी.जी.सी.एस.सी. सी.ए. नियम के अधीन एक आज्ञापक (Mandatory) कार्यवाही है। इस प्रकार सी.जी.सी.एस.सी.सी.ए. नियम के नियम 14 (3) में अपचारी अधिकारी को एक आरोप पत्र जारी करने का प्रावधान किया गया है, जिसमें मुख्यतया निम्न ब्यौरे होंगे-  (ⅰ) लगाए गए आरोप या आरोपों का विवरण( Discription of Charges ), (in) आरोपों पर अभिकथन ( Statement of Allegations ),  (ii) अभिलेखीय साक्ष्यों की सूची ( List of documentary evidence ),  (iv) साक्षियों की सूची ( List of witnesses )। (2) अपचारी अधिकारी को आरोप पत्र जारी किया जाना - सी.जी.सी.एस.

बिलासपुर न्यायालय हेतु न्यायमित्र

  प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय हेतु अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय हेतु न्यायमित्र की पैनल सूची श्री अब्दुल सलीम कुरैशी श्रीमती नवनीता पाण्डेय श्री रमेश मिश्रा श्री शिवानंद घेण्डे श्रीमती सुनीता ठाकुर श्रीमती अजिता खरे श्री प्रशांत गनोरकर श्री लखन लाल महिलांग श्रीमती मौसमी जांगड़े श्रीमती आलोक सरकार श्री अवधेश सोनी कुमारी हेमलता सुश्री स्वर्णप्रभा महापात्र श्री रविशंकर तिवारी श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा श्रीमती नीता चौबे सुश्री सरोज चौरसिया श्री आदर्श कुमार गुप्ता श्रीमती कामना तिवारी श्री देवेन्द्र कुमार जांगड़े श्रीमती प्रभा शर्मा श्री प्रवीन सिंह ठाकुर श्रीमती उमा साही श्री रज्जाक खान श्रीमती वी० श्रद्धा राव श्री भरत लोनिया श्री सतीष कुमार यादव श्री मनीश कुमार पाठक श्रीमती किरन मिश्रा श्रीमती नीलम सिंह श्रीमती रेशमा गुल खान श्री मनोज कुमार चौबे श्रीमती चित्रलेखा वर्मा श्रीमती मीनाक्षी राठौर सुश्री श्रद्धा तिवारी कुमारी शीतला खरे कुमारी गेस टण्डन श्रीमती फुलमनी गोयल श्री ज्योतिन्द्र उपाध्याय कुमारी निशा तोलवानी श्रीमती कविता आर्या श्री शिवशंकर साहू सुश्री मनीशा निर्मलकर श्री